भारतीय एवं विश्व इतिहास में 22 सितंबर का अपना ही एक खास महत्व है। इस दिन कई ऐसी घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 22 सितंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं।
- सन 1965 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भारत पाक युद्ध विराम के लिए कहा
- सन 1980 में आज ही के दिन ईरान-इराक़ के बीच युद्ध की शुरुआत
- सन 1991 में आज ही के दिन में प्रसिद्ध अभिनेत्री दुर्गा खोटे, का निधन हुआ था।
- सन 2002 में आज ही के दिन फ्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी।
- सन 2006 में आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गए अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा। नेशनल कैडिट कोर का 10 सदस्यीय दल मॉस्को के लिए रवाना।
- सन 2007 में आज ही के दिन ईरान ने 1800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल धद्र का प्रदर्शन किया। नासा के एअर क्राफ़्ट ने मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया।
- सन 2011 में आज ही के दिन मशहूर भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ था।
1999
Death of George C. Scott, award-winning American stage and film actor
1997
Death of (George) Bryan Ingham, British artist and sculptor
1996
A cancer patient became the first person to die legally under the Northern Territory's euthanasia law, Australia
1989
11 people were killed and more than 20 injured in an IRA bomb attack at the Royal Marines School of Music in Deal, Kent, UK

1989
Death of Irving Berlin, prolific American songwriter (Alexanders Ragtime Band, Puttin on the Ritz, God Bless America, Theres No Business like Show Business, White Christmas, and many more)
1908
Bulgaria proclaimed full independence from Turkey .
1658
Death of Georg Philipp Harsdörfer, German poet 300.